डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया के बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के सहरौन में मतदाताओं ने किया था वोट का बहिष्कार किया था। आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा में बढ़ चढ़ कर हुआ पुनर्मतदान लेकिन बूथ तक जाने के लिये नाव ही एक सहारा है ,जी हाँ खगड़िया में पुनर्मतदान हुआ,
- Sponsored Ads-

जहाँ गांव के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर वोट गिराने गए। नदी के पार बूथ तक जाने के लिए नाव ही यह सहारा है फिर भी मतदाता बढ़ चढ़ कर वोट गिराने गए। वही खगड़िया प्रसासन भी अपनी निगरानी में मतदान करवाया ।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट