Header ads

खगड़िया: नाव ही एक सहारा खगड़िया में बढ़-चढ़ लोगो मे किया पुनर्मतदान 

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया के बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के सहरौन में मतदाताओं ने किया था वोट का बहिष्कार किया था। आज सुबह से ही कड़ी सुरक्षा में बढ़ चढ़ कर हुआ पुनर्मतदान लेकिन बूथ तक जाने के लिये नाव ही एक सहारा है ,जी हाँ खगड़िया में पुनर्मतदान हुआ,

खगड़िया: नाव ही एक सहारा खगड़िया में बढ़-चढ़ लोगो मे किया पुनर्मतदान  2जहाँ गांव के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर वोट गिराने गए। नदी के पार बूथ तक जाने के लिए नाव ही यह सहारा है फिर भी मतदाता बढ़ चढ़ कर वोट गिराने गए। वही खगड़िया प्रसासन भी अपनी निगरानी में मतदान करवाया ।

- Advertisement -
Header ads

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

 

Share This Article