डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित महागठबंधन उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीब दास के चुनाव कार्यालय में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बेगूसराय के जिला अध्यक्ष जयजयराम सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन को समर्थन देने की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देश के बाद बछवाड़ा विधानसभा की स्थिति का आकलन किया गया, जिसमें शिव प्रकाश गरीब दास को मजबूत उम्मीदवार पाया गया। इसी आधार पर वीआईपी ने महागठबंधन के प्रत्याशी को समर्थन दिया है।
जयजयराम सहनी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा गरीब दास को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया है, इसलिए वीआईपी सहित गठबंधन के सभी दल उन्हें समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से हाथ छाप पर मतदान कराने की अपील की।
वहीं, महागठबंधन उम्मीदवार शिव प्रकाश गरीब दास ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी, जिला प्रभारी दुलारचंद सहनी, जिला अध्यक्ष जयजयराम सहनी सहित वीआईपी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि पूर्व दिन राजद की ओर से कैप्टन अजय सिंह यादव की मौजूदगी में समर्थन मिला है, वहीं आईपी गुप्ता ने भी अपनी पार्टी का समर्थन दिया है।
गरीब दास ने कहा कि अब यह लड़ाई सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि बछवाड़ा के किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा और हर परिवार की लड़ाई बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव महागठबंधन भारी अंतर से जीतेगा।
संवाददाता सम्मेलन में वीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सहनी, प्रदेश सचिव सुनील सहनी, जिला प्रभारी दुलारचंद सहनी, कई प्रखंड अध्यक्षों समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएनबी भारत डेस्क