डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर रामबाबू चौक स्थित मिश्रा गली में राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय में रलोजपा की महिला प्रकोष्ट की दलित सेना की प्रदेश अध्यक्ष रीता पासवान ने वर्तमान सांसद शाम्भवी चौधरी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया को कहा कि समस्तीपुर सांसद ने पैसा के बल पर लोजपा आर द्वारा समस्तीपुर में टिकट तो मिल गया अन्यथा सांसद को कोई वार्ड में भी नहीं जिताता समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव इसलिए जीती है कि NDA से खड़ी हुई थी Nda से किसी को भी खड़ा किया जाए तो वो भी जीत जाएगा।

चुनाव से पहले सांसद ने वादा किया था कि जब मैं सांसद बनूंगी तो समस्तीपुर में दो काम पहले करूंगी पहले मुक्तापुर गुमती और भोला टॉकीज गुमती को बनवाऊंगी। वही उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में स्वर्गीय रामचंद्र पासवान और प्रिंस राज भी करीब 15 सालों से लोकसभा में अपनी आवाज़ उठाये थे।
लोगों में एक उम्मीद की किरण जागी थी कि आप जरूर बनवा दीजिएगा लेकिन यहां के लोग अब उम्मीद खो रहे हैं लग नहीं रहा कि आप भी बनवा पाइएगा।हमारे देश में जब समुद्र और नदी के पानी में जब ट्रेन चल सकता है तो क्या समस्तीपुर जिले में ये दोनों ओवरब्रिज बन नहीं सकता ?
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट