समस्तीपुर सांसद ने पैसा के बल पर लोजपा आर द्वारा समस्तीपुर में टिकट तो मिल गया अन्यथा सांसद को कोई वार्ड में भी नहीं जिताता – रीता पासवान

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर रामबाबू चौक स्थित मिश्रा गली में राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यालय में रलोजपा की महिला प्रकोष्ट की दलित सेना की प्रदेश अध्यक्ष रीता पासवान ने वर्तमान सांसद शाम्भवी चौधरी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने मीडिया को कहा कि समस्तीपुर सांसद ने पैसा के बल पर लोजपा आर द्वारा समस्तीपुर में टिकट तो मिल गया अन्यथा सांसद को कोई वार्ड में भी नहीं जिताता समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव इसलिए जीती है कि NDA से खड़ी हुई थी Nda से किसी को भी खड़ा किया जाए तो वो भी जीत जाएगा।

- Sponsored Ads-

चुनाव से पहले सांसद ने वादा किया था कि जब मैं सांसद बनूंगी तो समस्तीपुर में दो काम पहले करूंगी पहले मुक्तापुर गुमती और भोला टॉकीज गुमती को बनवाऊंगी। वही उन्होंने कहा कि समस्तीपुर में स्वर्गीय रामचंद्र पासवान और प्रिंस राज भी करीब 15 सालों से लोकसभा में अपनी आवाज़ उठाये थे।

समस्तीपुर सांसद ने पैसा के बल पर लोजपा आर द्वारा समस्तीपुर में टिकट तो मिल गया अन्यथा सांसद को कोई वार्ड में भी नहीं जिताता - रीता पासवान 2लोगों में एक उम्मीद की किरण जागी थी कि आप जरूर बनवा दीजिएगा लेकिन यहां के लोग अब उम्मीद खो रहे हैं लग नहीं रहा कि आप भी बनवा पाइएगा।हमारे देश में जब समुद्र और नदी के पानी में जब ट्रेन चल सकता है तो क्या समस्तीपुर जिले में ये दोनों ओवरब्रिज बन नहीं सकता ?

Share This Article