राजद वाले भी लालू प्रसाद यादव को विलन मानते हैं – सम्राट चौधरी
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/वीरपुर-बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए वीरपुर+2 विद्यालय के मैदान में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा देश में सामाजिक न्याय के पुरोधा बने हैं नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तंज कसते हुए कहा 2005 से पहले बिहार की स्थिति बद से बदत्तर थी।20 वर्षों से भी अधिक पीछे जा चुकी थी बिहार।लालू यादव की सरकार में अपहरण की फैक्ट्री चलती थी। उन्होंने कहा आज राजद के लोग भी लालू प्रसाद यादव को विलन समझते हैं।

उन्होंने कहा वर्तमान विधानसभा चुनाव में एकतरफ विनाश तो दूसरी तरफ विकास का मुद्दा छाया हुआ है।अब फैसला तो जनता-जनार्दन के हाथों में है।ये बातें राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी कुंदन कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कहीं।उन्होंने कहा आरजेडी के घोषणा पत्र में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को ही गायब कर दिया है।यहां तो हर कोई लव कुश के वंशज है और हमारे आराध्य देव प्रभु श्री राम है।प्रभु श्री राम 450 वर्षों से अधिक टेंट में रहे और सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही केंद्र की मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का काम किया।
वहीं बिहार के सीतामढ़ी में माता जानकी की भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है।लालू यादव ने 15 वर्षों में 1 लाख लोगों को भी नौकरी नहीं दे पाए और उनके पुत्र तेजस्वी यादव घर-घर सरकारी नौकरी देने की बात कर रहे हैं।पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार ने 18 लाख से भी अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी।जीविका दीदियों को हाल ही में रोजगार के लिए दस हजार दिए गए हैं और आगे भी एनडीए के सरकार बनने पर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा जिनके खाते में अब तक रुपए नहीं गए हैं 3 नंवबर को जाएंगे।नीतीश व मोदी की सरकार ने शिक्षा,स्वास्थ्य सड़क सहित सभी क्षेत्रों में अनगिनत कार्य किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह व झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि नीतीश व मोदी की सरकार में चहुमुखी विकास हो रही। हालांकि उप मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के इस चुनावी जनसभा में जितने लोगों को आना चाहिए था उतना आए नहीं कुर्सीयां भी खाली रह गई।जन सभा में मौजूद कुछ महिलाएं सुपनेखा यह भी कह रही थी कि हम तो हवाई जहाज देखने आए हैं।प्रत्याशी कुंदन कुमार ने भी संबोधित करते हुए कहा वीरपुर प्रखंड की बहुप्रतीक्षित सड़क,पुल,पुलिया,व अस्पताल का निर्माण किया गया है।
मौका मिला तो आगे भी करूंगा।मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,जदयू जिलाध्यक्ष रुदल रायहम के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार उप मेयर व बीजेपी नेत्री अनिता राय,स्मिता कुमारी,मंडल अध्यक्ष वीरसेन विक्रम,प्रमोद चौधरी,पंकज कुमार सिंह,अमित कुमार पप्पु,रंजीत कुमार पप्पू,राम शंकर शर्मा,शिव प्रकाश चक्रवर्ती, अश्विनी कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट