मतदाता सूची संशोधन पर विपक्ष का विरोध बेबुनियाद, निर्वाचन आयोग कर रहा ईमानदारी से काम
डीएनबी भारत डेस्क

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में 9 जुलाई को प्रस्तावित बिहार बंद पर प्रतिक्रिया देते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोला। बिहार शरीफ के सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है।
उन्होंने बिहार बंद को विपक्ष की सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि आयोग का उद्देश्य गरीब वंचित मतदाताओं का नाम जोड़ना और फर्जी व मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाना है,
जो सराहनीय पहल है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब विपक्ष चुनाव जीतता है तो निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा करता है, लेकिन हारने पर उसी आयोग पर सवाल खड़े किए जाते है।
डीएनबी भारत डेस्क