भाजपा कोरी राजनीति कर रही है, इनकी मंशा है कि शराबबंदी समाप्त हो और महिलाओं पर अत्याचार बढे:- जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन

DNB Bharat Desk

 

जहरीली शराब के मामले पर भाजपा कोरी राजनीति कर रही है, इनकी मंशा है कि शराबबंदी समाप्त हो और महिलाओं पर अत्याचार बढे

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने शराबबंदी के मुद्दे पर भाजपा पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब के मामले पर भाजपा कोरी राजनीति कर रही है।

भाजपा कोरी राजनीति कर रही है, इनकी मंशा है कि शराबबंदी समाप्त हो और महिलाओं पर अत्याचार बढे:- जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन 2इनकी मंशा है कि शराबबंदी समाप्त हो और महिलाओं पर अत्याचार बढे,इसीलिए भाजपा के एक बड़े नेता ने मांग की है कि शराबबंदी कानून को शिथिल कर देना चाहिए और इसके तहत गिरफ्तार हुए लोगों को छोड़ दिया जाए, यदि ऐसी मांगे मान ली जाएं तो शराबबंदी कानून का मतलब क्या रहा जाएगा।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि जो नेता यह बातें बोल रहे हैं वह इसके लिए अधिकृत भी नहीं हैं, उन्हें भाजपा के एमएलए और एमएलसी से लिखवा कर सरकार को देना चाहिए। हजारों करोड़ रूपये की कुर्बानी देकर बिहार सरकार ने शराबबंदी लागू की है. भाजपा जान ले कि शराबबंदी के खिलाफ उनकी साजिश कभी कामयाब नहीं होने वाली. जनता सब देख रही है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article