महांगठबंधन के घटक दलों में सीपीआई ने भरी हुंकार, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण को विजय बनाने का किया एलान

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान करने और महां गठबंधन के राजनीतिक दलों के साथ हुवे आपसी समझौता के आधार पर बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के सीपीआई कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह के दरवाजे पर महांगठबंधन के उम्मीदवार अमीता भूषण को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र से भारी मतों से विजई कराने के लिए अंचल मंत्री राम प्रवेश सिंह, सहायक अंचल मंत्री अजय झा के नेतृत्व में हुंकार भरा है।

- Sponsored Ads-

महांगठबंधन के घटक दलों में सीपीआई ने भरी हुंकार, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण को विजय बनाने का किया एलान 2बैठक में जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह, पूर्व अंचल मंत्री चंद्रप्रकाश नारायण सिंह, शिक्षा विद रमेशचंद्र शर्मा, रीता चौरसिया आदि ने अपने अपने कार्य काल में चुनाव से संबंधित विरोधियों को धुल चटाने से संबंधित दांव-पेंच के साथ विरोधियों के द्वारा किए जाने वाले असंवैधानिक कार्यों से भी अवगत करते हुए अभी से ही मतगणना तक एक कुशल योद्धा की तरह हर परिस्थिति में डटकर मुकाबला करने से संबंधित बातों को बताया।

महांगठबंधन के घटक दलों में सीपीआई ने भरी हुंकार, कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भुषण को विजय बनाने का किया एलान 3बैठक में मुन्ना कुमार सिंह, चंदन कुमार सिंह,सोनु पासवान,रामा ज्ञया महतो, जय-जय राम राय,दामोदर महतों, रंजीत यादव, मनोज यादव समेत अन्य यूवा कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए महां गठबंधन के उम्मीदवार अमीता भूषण को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र से भारी मतों से विजई कराने का संकल्प लिया। मौके पर राजद के डा सुरज यादव, कांग्रेस के धर्म राज सहनी, संजीव कुमार समेत सेकड़ो की संख्या में सीपीआई के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article