डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी गावों में प्रातः कालीन अर्ध्य के साथ लोकआस्था का चार दिवसीय छठ पूजा संपन्न हुआ।इस दौरान छठव्रतियों ने अहले सुबह करीब 5 :51 बजे पर सूर्य मंत्र के साथ भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पित किया।

वीरपुर के महिनाथ स्थान ठाकुरबाड़ी में बलान नदी घाट पर पंडित डॉ बम शंभु दत्त झा ने सूर्य मंत्र का उद्घोष किया और छठ की पौराणिक मान्यताओं को बताया।कहा कि छठ पूजा करने से संकट कभी श्रद्धालुओं पर नहीं आते हैं।छठ पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर स्थानीय छठ पूजा समितियों व गांव के जनप्रतिनिधियों के संयुक्त सहयोग से घाटों की साफ-सफाई
बेरिकेटिंग,व आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी।छठ पूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर,सीओ भाई वीरेंद्र व थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार अपने दलबल के साथ क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का जायजा लेते रहे।इसके अलावा विभिन्न छठ घाटों पर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कर्मी व थाने के पुलिस अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई।साथ ही ग्रामीण पुलिस व ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की भी तैनाती की गई थी।
वीरपुर के रघुनाथ दास ठाकुरबाड़ी स्थित बलान नदी घाट पर स्थानीय युवाओं ने छठ महोत्सव का आयोजन किया।इस दौरान जिले के अलग-अलग स्थानों से पहुंचे कलाकारों ने छठ पूजा की एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति की।साथ ही छठ पूजा की झांकी भी निकाली गई।जिसे श्रद्धालुओं ने खूब पसंद किया।मुखिया त्रिपुरारी कुमार,वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार व शिक्षक सुमन कुमार ने छठ महोत्सव के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट