बेगूसराय मे मोबाइल के फीचर को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, दुकानदार और ग्राहक दोनों बुरी तरह घायल 

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मे मोबाइल के फीचर को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच छिड़ी बहस मे जमकर मारपीट का मामला सामने आया है  घटना दुकानदार और ग्राहक दोनों घायल हो गए। जिसका इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव चौक की है। बताया जा रहा है की नागदह मुहल्ला के रहने वाले सुरेश साह के पुत्र शनि कुमार अपने भाई और दादी के साथ एक मोबाइल दुकान मे मोबाइल खरीदने पहुंचा जहाँ दुकानदार द्वारा मोबाइल का फीचर आदी बता कर मोबाइल बेच दिया गया।

  बेगूसराय मे मोबाइल के फीचर को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, दुकानदार और ग्राहक दोनों बुरी तरह घायल  2युवक का आरोप है वों अपनी दादी के लिए एक मोबाइल खरीदने दुकान पहुंचा। जहाँ दुकानदार द्वारा मोबाइल का फीचर आदी बताया गया पर जब वों मोबाइल लेकर घर गया तो दुकानदार द्वारा मोबाइल का जो फीचर बताया गया वों काम नहीं कर रहा था। दुकान पर वापस जाकर जब दुकानदार से कुछ फीचर के काम नहीं करने की शिकायत की गई और मोबाइल को वापस लेकर दुसरा मोबाइल देने की बात पर बहस  हुई इसके बाद दुकानदार और उसके भाई द्वारा मारपीट शुरू कर दी गई। जिसमे उसका सर फट गया।

बेगूसराय मे मोबाइल के फीचर को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर मारपीट, दुकानदार और ग्राहक दोनों बुरी तरह घायल  3वही इस संबंध मे हरहर महादेव चौक के रहने वाले अरविंद साह के पुत्र दुकानदार भविष्य साह ने बताया की मोबाइल को आधा घंटा जाँचने परखने के बाद युवक द्वारा मोबाइल ख़रीदा गया। घर जाकर युवक द्वारा उसमे सीम लगाया गया और बाद मे दुकान पर वापस आकर मोबाइल वापस करने की जिद करने लगा। जिसपर वों लोग उसको समझाने लगे की सीम लगा मोबाइल वापस नहीं होता है तो युवक उग्र हो गया और तोड़ फोड़ और मारपीट पर उतारू हो गया। इसी बात पर धक्का मुक्की करने के कारण दोनों गिर गए और दोनों को चोट लगी। उसके द्वारा मारपीट नहीं की गई है।

Share This Article