समस्तीपुर: तालाब में बने छठ घाट सीढ़ी हुआ जर्जर घाट पर अनहोनी को लेकर आशंकित लोग

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर:लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है।आज यानि सोमवार की संध्या अर्घ्य के लिए छठव्रती छठ घाटों पर पहुंचेंगे।लेकिन समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा सबसे घनी आबादी वाले बी आर बी कालेज तालाब में बने छठ घाट पर मुकम्मल व्यवस्था नही की गई है जिससे छठव्रती और उनके साथ आने वाले परिजनों के साथ किसी तरह की अनहोनी को लेकर स्थानीय लोग आशंकित दिख रहे है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: तालाब में बने छठ घाट सीढ़ी हुआ जर्जर घाट पर अनहोनी को लेकर आशंकित लोग 2लोगो का आरोप है कि इस बार नगर निगम प्रशासन थोड़ी बहुत साफ सफाई के काम के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर बैठ गयी है।तालाब तक जाने वाले सीढ़ी और आसपास के जगह पर कई जगह गढ़े बने हुए है।छठव्रती महिला पुरुष को तालाब के पानी तक जाने के लिए सीढ़ी भी जर्जर हो चुकी है जिससे उनके गिरने का खतरा बना हुआ है।बताया गया है घाट के किनारे पार्क में बड़े- बड़े घने जंगल पैदा हो गए है।

समस्तीपुर: तालाब में बने छठ घाट सीढ़ी हुआ जर्जर घाट पर अनहोनी को लेकर आशंकित लोग 3 जिसमे सांप बिच्छू होने की संभावना है जिससे सुबह अर्घ्य के समय पर्याप्त लाइट नही होने से काफी दिक्कत हो सकती है।इस बार तालाब के गंदे पानी की सफाई भी नही की गई है। स्थानीय लोगो ने डीएम से मांग किया है कि खुद इन समस्यायों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम प्रशासन को त्वरित कारवाई के निर्देश दिए जाएं।

Share This Article