डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर:लोक आस्था के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है।आज यानि सोमवार की संध्या अर्घ्य के लिए छठव्रती छठ घाटों पर पहुंचेंगे।लेकिन समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन के द्वारा सबसे घनी आबादी वाले बी आर बी कालेज तालाब में बने छठ घाट पर मुकम्मल व्यवस्था नही की गई है जिससे छठव्रती और उनके साथ आने वाले परिजनों के साथ किसी तरह की अनहोनी को लेकर स्थानीय लोग आशंकित दिख रहे है।

लोगो का आरोप है कि इस बार नगर निगम प्रशासन थोड़ी बहुत साफ सफाई के काम के नाम पर सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर बैठ गयी है।तालाब तक जाने वाले सीढ़ी और आसपास के जगह पर कई जगह गढ़े बने हुए है।छठव्रती महिला पुरुष को तालाब के पानी तक जाने के लिए सीढ़ी भी जर्जर हो चुकी है जिससे उनके गिरने का खतरा बना हुआ है।बताया गया है घाट के किनारे पार्क में बड़े- बड़े घने जंगल पैदा हो गए है।
जिसमे सांप बिच्छू होने की संभावना है जिससे सुबह अर्घ्य के समय पर्याप्त लाइट नही होने से काफी दिक्कत हो सकती है।इस बार तालाब के गंदे पानी की सफाई भी नही की गई है। स्थानीय लोगो ने डीएम से मांग किया है कि खुद इन समस्यायों को संज्ञान में लेते हुए नगर निगम प्रशासन को त्वरित कारवाई के निर्देश दिए जाएं।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट