बिहारशरीफ के श्रम कलयाण केंद्र के मैदान मे महागठबंधन की जनसभा में इमरान प्रतापगढ़ी की दहाड़, कहा बिहार का बेटा ही लिखेगा बिहार की किस्मत.बिहार की धरती को गुजरात की राजनीति नहीं सिखाएगी दिशा
डीएनबी भारत डेस्क
राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के युवा नेता इमरान प्रतापगढ़ी बिहार शरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान पहुंचे, जहां महागठबंधन द्वारा आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी उमैंर खान के पक्ष में वोट मांगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद इमरान प्रताप गढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी मंच से एक दिन पहले बड़ी-बड़ी बात कहने का काम किया। नालंदा जिलेवासियों के लोगों से पूछना चाहता हूं की क्या गुजरात के लोग बिहार का फैसला करेंगे। बिहार के तकदीर का फैसला बिहार का बेटा तेजस्वी यादव मुकेश सहनी बिहार कांग्रेस के नेता और बिहार की आवाम करेंगे।
बिहार की राजनीति को अपनी उंगलियों पर नचाने की कोशिश करने वाले गुजरात के व्यापारी बिहार के तकदीर का फैसला नहीं करेंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी शायराना अंदाज पर पीएम नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया।
डीएनबी भारत डेस्क