चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड मैदान में चुनावी सभा को सीएम नीतीश कुमार ने किया संबोधित
डीएनबी भारत डेस्क
बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म हो चुका है और राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जनसभाओं का दौर जारी रखे हुए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के खोदावंदपुर प्रखंड मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पूर्ववर्ती राजद शासनकाल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि “2005 से पहले बिहार में लोगों की स्थिति इतनी खराब थी कि लोग घरों से बाहर निकलने में डरते थे। अपराध चरम पर था। लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद राज्य में कानून का राज स्थापित हुआ और तेजी से विकास हुआ।”
उन्होंने महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस दौरान “हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़े थे, लेकिन एनडीए सरकार आने के बाद कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई गई और विवाद समाप्त हुए।”
सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा—
27 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं,सुदूर क्षेत्रों से 6 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य पूरा,सड़क और पुल निर्माण में बड़ा काम “सात निश्चय योजना” के तहत हर घर नल और बिजली,सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सोलर स्ट्रीट लाइट और ग्रामीण विद्युतीकरण,युवाओं के लिए 10 लाख नहीं, अब 40 लाख रोजगार का लक्ष्य; 5 साल में 1 करोड़ नौकरियाँ/रोजगार,1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों को सशक्त किया गया,घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली,बाढ़ नियंत्रण और मखाना उद्योग के लिए बजट में विशेष प्रावधान
बेगूसराय में कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा—
“
यहाँ इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक संस्थान, कर्पूरी छात्रावास, आवासीय विद्यालय, कई पुलों और सिमरिया घाट का सौंदर्यीकरण करवाया गया। गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल और श्रीकृष्णा सेतु का निर्माण कराया गया है।” उन्होंने बताया कि बेगूसराय में 73 पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके हैं और शेष का काम जल्द पूरा हो जाएगा।अंत में सीएम नीतीश ने जनता से एनडीए को समर्थन देते हुए फिर से सरकार बनाने की अपील की।
डीएनबी भारत डेस्क