सियासी अटकलों पर ललन सिंह ने लगाया विराम, कहा ,नीतीश के साथ 37 वर्षों का संबंध’

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में पिछले दिनों सियासी उठापटक काफी तेज चल रही थी। हर तरफ यह चर्चा थी कि ललन सिंह जदयू को तोड़ कर कुछ विधायकों को लेकर राजद में चले जायेंगे। हालांकि इस चर्चा को जदयू और ललन सिंह ने हमेशा खारिज किया। दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा और नीतीश कुमार का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अब ललन सिंह ने खुद सियासी अटकलबाजियों पर विराम लगा दिया है।

- Sponsored Ads-

ललन सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 20 दिसंबर को कुछ अखबारों और न्यूज एजेंसियों ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि जदयू के विधायकों की बैठक में मैं शामिल था और उस खबरों में यह भी बताया गया था कि कैसे मैं जदयू को तोड़ कर राजद में जाऊंगा। सियासी अटकलों पर ललन सिंह ने लगाया विराम, कहा ,नीतीश के साथ 37 वर्षों का संबंध' 2इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि इस तरह की खबरें मेरे और नीतीश कुमार के 37 वर्षों के रिश्ते पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती हैं।

ललन सिंह ने ऐसे भ्रामक खबरें चलाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मैं अपनी ईक्षा से जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को छोड़ा हूं और नीतीश कुमार ने जदयू की कमान खुद संभाली है।

Share This Article