पीएम कार्यक्रम के बाद चकिया के पास लगा जाम।
डीएनबी भारत डेस्क

औटा सिमरिया सिक्स लेन सड़क पुल उद्घाटन को लेकर शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। चकिया आरओबी के बाद दस बजे तक एक लेन वाहनों का परिचालन था। एनटीपीसी बरौनी के मुख्य द्वार के पास सड़क के दोनों लेन सड़क पर हर वाहन और हर लोगों की जांच मेंटल डिटेक्टर सिस्टम से किया जा रहा था। बिना जांच किए किसी को जाने की अनुमति नहीं थी।
वही हर चौक चौराहों और कट तथा डायवर्सन पर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल पदाधिकारी तैनात थे। साथ ही दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी गाड़ी से भी गश्त लगा रहे थे। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर जल, थल और वायु, रेल मार्ग पर चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। वहीं हेलीपैड स्थल, जीरोमाइल गोलंबर सहित पुल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। वहीं मीडिया को भी इस घेरे से दूर रखा गया। हेलीपैड पर नामचीन लोगों की इंट्री थी।
ह
र तरफ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात दिखें। पीएम आगमन को लेकर सिमरिया धाम में बैनर पोस्टर लगाए गए थे तो जीरोमाइल से सिमरिया तक फोरलेन सड़क के बीचोंबीच तिरंगा झण्डा तथा जदयू और भाजपा का झंडा लगाया गया था। चकिया के पास पीएम कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को तिरंगा झंडा दिया जा रहा था ताकि हर हाथ में तिरंगा झंडा हो और सभी तिरंगा झंडा लहराकर पीएम का अभिवादन कर सके। पीएम कार्यक्रम के बाद वापस लौटने वाले लोगों की भीड़ और चार पहिया वाहन और बस की भीड़ ने सिमरिया से चकिया तक जाम लग गया।
कई लाइन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही पीएम कार्यक्रम में आने वाले बसों को एफसीआई थाना, चकिया के पास ही बस को रोक दिया गया। वहां के बाद पैदल महिला व पुरुष बच्चे कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने को मजबूर दिखें। जीरोमाइल गोलंबर पर सुबह से सिमरिया धाम जाने वाले मार्ग को रोक देने की वजह से जीरोमाइल से पैदल अपने गंतव्य पर जाने पर मजबूर दिखें।दस बजे से तीन बजे तक सिक्स लेन पुल एवं राजेन्द्र पुल पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया। वारिश में भीगते रहे कलाकार।रिवर फ्रंट पर बनाए गए केनौपी में किसी तरह छिपकर जान बचाते दिखें।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट