पशुपालकों के लिए खुशहाली की सौगात: डीह पर पंचायत में 12 किसानों के बीच बोनस राशि और सामग्री का वितरण

DNB Bharat Desk

वीरपुर प्रखंड के डीह पर पंचायत में 12 पशुपालक किसानों के बिच स्टेड फेन, बाल्टी,ड्राम समेत 24 हजार 455 रुपए बोनस राशि का वितरण समारोह पूर्वक किया गया।

- Sponsored Ads-

मौके पर मौजूद क्षेत्रीय प्रभारी उपेंद्र साह, पर्यवेक्षक राम विनय सिंह व राम उदय कुमार ने किसानों के बिच पशुओं के रख रखाव,बथान की साफ-सफाई,खान पान से संबंधित जानकारी को दिया।

पशुपालकों के लिए खुशहाली की सौगात: डीह पर पंचायत में 12 किसानों के बीच बोनस राशि और सामग्री का वितरण 2मौके पर पूर्व सरपंच संजय सिंह, समिति के अध्यक्ष राम उद्गार सिंह, सचिव रंजन कुमार, किसान विश्व नाथ सिंह, अंजनी सिंह, रंजीत यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article