नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाले सालाना उर्स मेला को लेकर पीर साहब के साथ बैठक कर लिया तैयारी का जायजा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाला सालाना उर्स बुधवार से अकीदत के साथ शुरू हो रहा है । इस साल जिला प्रशासन और मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब ने पुरुष को सादगी के साथ मनाने का निर्णय पहले से ही बैठक में लिया जा चुका है। चिरागा मेला को लेकर मंगलवार को डीएम शशांक शुभंकर ने पीर साहब के साथ बैठक कर चादरपोशी के लिए आने वाले जायरिनों की सुविधाओं की तैयारी का जायजा लिया।

नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने हजरत मखदूम साहब के मजार पर लगने वाले सालाना उर्स मेला को लेकर पीर साहब के साथ बैठक कर लिया तैयारी का जायजा 2मौके पर पीर साहब ने कहा कि सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है । यहां का माहौल भी बहुत बेहतर है जो कोई भी लोग बाहर से यहां आकर चादर पोशी करना चाहते हैं वह आ सकते हैं । किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

- Sponsored Ads-

डीएम ने कहा कि उर्स मेला को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस वलों के साथ-साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है । साथ ही ड्रोन के माध्यम से इलाके पर नजर बनाई जा रही है जायरीनो के हर सुख सुविधा का ख्याल जिला प्रशासन द्वारा रखा जाएगा।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article