ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लगातार मुहिम

DNB Bharat Desk

ब्रांड एम्बेसडर देंगे शहरवासियों को सफाई के मूलमंत्र, युवाओं और कलाकारों के साथ पटना को स्वच्छ बनाने की चलेगी लगातार मुहिम। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं रेडियो के प्रतिनिधि भी करेंगे लोगों को जागरूक

बिहार ब्रेकिंग

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में पटना को बेहतर स्थान दिलाने के लिए पटना नगर निगम द्वारा पूर्व के ब्रांड एम्बेसडर के साथ स्वच्छता के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। लेकिन इसके साथ ही प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस वर्ष पूर्व के 8 ब्रांड एम्बेसडर के साथ प्रिंट से पत्रकार कुमार रजत एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अमिताभ ओझा एवं ब्रज मोहन एवं रेडियो के क्षेत्र से आरजे शशि को शामिल किया गया है। ये अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी छाप छोड़ते है। पटना नगर निगम द्वारा इनके साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

- Sponsored Ads-

कुछ हम करें कुछ आप करें
पटना नगर निगम द्वारा कुछ हम करें कुछ आप करें की थीम पर काम किया जा रहा है और लोगों से भी शहर को स्वच्छ रखने में भागीदारी देने का सहयोग मांगा जा रहा है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए आगामी दिनों में विशेष कम्युनिटी क्लिनिंग, रंगकर्मियों द्वारा विशेष नुक्कड़ नाटक एवं पेंटिग स्लोगन प्रतियोगिता, एवं नगर निगम की विशेष आईईसी टीम द्वारा स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही पटना नगर निगम के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की साझेदारी के साथ शहरवासियों को विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा।

पटना नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर क्षेत्र
पटना नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर आनन्द कुमार गणितज्ञ सह संस्थापक सुपर 30, उषा किरण खान साहित्यकार, नीतू कुमारी नवगीत लोक गायिका एवं लेखिका, अमिकर दयाल पूर्व कप्तान क्रिकेट टीम अंडर -19, डॉ अजय कुमार यूरोलॉजिस्ट,  संजय उपाध्याय रंगनिदेशक, पवन कुमार कार्टूनिस्ट, रेशमा प्रसाद दोस्ताना सफर, कुमार रजत पत्रकार दैनिक जागरण, अमिताभ ओझा एसोसिएट एडिटर न्यूज 24, ब्रज मोहन संपादक, न्यूज 18, आरजे शशि रेडियो मिर्ची को शामिल किया गया है।

Share This Article