बेगूसराय में बम धमाका से घायल बच्चो से अस्पताल मिलने पहुंचे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में बम धमाका से घायल बच्चों से आज मिलने निजी अस्पताल पहुंचे राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा। इस दौरान बच्चों के परिजन से मिलकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। राकेश सिन्हा ने बिहार सरकार पर और बेगूसराय के प्रशासन पर जमकर हमला बोला।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में बम धमाका से घायल बच्चो से अस्पताल मिलने पहुंचे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 2उन्होंने कहा कि अपराधी बेगूसराय में बेंखौफ हो चुके हैं अपराधी जैसे तैसे बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं खास कर उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरीके से अपराधियों के द्वारा घर में बम रखा गया। वह बम किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था लेकिन बच्चे ने खेलने के दौरान उसे बम को डब्बा को खोल दिया जिससे ब्लास्ट कर गया और इतना जबरदस्त ब्लास्ट हुआ की 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया।

बेगूसराय में बम धमाका से घायल बच्चो से अस्पताल मिलने पहुंचे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 3उन्होंने बताया कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं आये दिन अपराधियों के द्वारा बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है लेकिन बिहार सरकार इस पर अंकुश लगाने में कहीं ना कहीं विफल साबित हो रहे हैं। आपको बताते चले कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव में मंगलवार के दिन बंद पड़े खंडहरनूमा घर में खेलने के दौरान बम ब्लास्ट होने से 6 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया था।

बेगूसराय में बम धमाका से घायल बच्चो से अस्पताल मिलने पहुंचे राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा, हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन 4जिसमें चार बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जबकि दो बच्चे बेगूसराय के सदर अस्पताल में इलाज रात है।जिसमें तीन बच्चे की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट

 

Share This Article