यूवाओं ने वीरपुर बाजार में की साफ सफाई, जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के वीरपुर पूर्वी और वीरपुर पश्चिम पंचायत के लगभग 35 यूवाओं का छठ पूजा समिति रघुनाथ दास ठाकुरवाड़ी के नाम से संचालित है। जो पंचायत, प्रखंड, जिला के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को छठ पूजा के अवसर पर भी वीरपुर बाजार में जल जमाव कि समस्या से निजात दिलाने का गुहार लगाते लगाते थक हार कर बुधवार 22 अक्टूबर को ग्रामीण अन्य यूवाओं को साथ कर साफ सफाई अभियान छठ ब्रतीयों की होने वाले परेशानी को देखते हुए किया।

- Sponsored Ads-

जो काबिले तारीफ की बात तो है ही। साथ युवाओं ने जनप्रतिनिधियों को चुनौती के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छठ पूजा के वाद नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो।हम लोग अपनी मौलिक अधिकार के लिए रोड जाम, धरणा, अनशन आदि भी करेंगे।

यूवाओं ने वीरपुर बाजार में की साफ सफाई, जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी 2मौके पर मौजूद नितीश राय, दिलीप राय, प्रेम राय,अमन कुमार, अभिषेक कुमार, रितिक कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार,सोनु कुमार,सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि दर्जनों युवाओं ने बताया कि चुनाव के समय झुठे वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों को बिहार विधानसभा चुनाव में, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में और लोकसभा चुनाव में सबक सिखाना है। यूवाओं ने कहा वीरपुर में कहां पर है सब का साथ सब का विकास आकर बतावें ।जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि अपने चुनावी सभाओं में पहले जनता की बात सुने फिर अपनी फरीयाद जनता के बीच रखें।

Share This Article