डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर पूर्वी और वीरपुर पश्चिम पंचायत के लगभग 35 यूवाओं का छठ पूजा समिति रघुनाथ दास ठाकुरवाड़ी के नाम से संचालित है। जो पंचायत, प्रखंड, जिला के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों को छठ पूजा के अवसर पर भी वीरपुर बाजार में जल जमाव कि समस्या से निजात दिलाने का गुहार लगाते लगाते थक हार कर बुधवार 22 अक्टूबर को ग्रामीण अन्य यूवाओं को साथ कर साफ सफाई अभियान छठ ब्रतीयों की होने वाले परेशानी को देखते हुए किया।

जो काबिले तारीफ की बात तो है ही। साथ युवाओं ने जनप्रतिनिधियों को चुनौती के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अगर छठ पूजा के वाद नाला निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो।हम लोग अपनी मौलिक अधिकार के लिए रोड जाम, धरणा, अनशन आदि भी करेंगे।
मौके पर मौजूद नितीश राय, दिलीप राय, प्रेम राय,अमन कुमार, अभिषेक कुमार, रितिक कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सुजीत कुमार,सोनु कुमार,सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि दर्जनों युवाओं ने बताया कि चुनाव के समय झुठे वादे करने वाले जनप्रतिनिधियों को बिहार विधानसभा चुनाव में, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में और लोकसभा चुनाव में सबक सिखाना है। यूवाओं ने कहा वीरपुर में कहां पर है सब का साथ सब का विकास आकर बतावें ।जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि अपने चुनावी सभाओं में पहले जनता की बात सुने फिर अपनी फरीयाद जनता के बीच रखें।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट