बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत में पंन्द्रहवी वित्त आयोग से सड़क मरम्मती व नाला मरम्मती में गरवरी की पंचायती राज पदाधिकारी से की गयी शिकायत

DNB Bharat Desk

संवेदक द्वारा सड़क निर्माण व नाला जिर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि का दुर्पयोग करते हुए राशि का बंदर बांट किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के वार्ड तीन में पंन्द्रहवी वित्त आयोग से सड़क मरम्मती,व नाला मरम्मती में संवेदक द्वारा धांधली किये जाने मामले में पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत करते हुए जांच करने की मांग की है। रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या दो निवासी स्व तेज नारायण राय का पुत्र उमाशंकर राय ने रानी एक में पंन्द्रहवी वित्त आयोग योजना से किए गये कार्य में गरवरी की शिकायत करते हुए आवेदन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत वार्ड संख्या 03 में पंन्द्रहवी वित्त आयोग के तहत तीन लाख सैंतीस हजार आठ सौ रुपये की लागत से आर्यों पथ से कैलू साह के घर तक सड़क मरम्मती कार्य करना था।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत में पंन्द्रहवी वित्त आयोग से सड़क मरम्मती व नाला मरम्मती में गरवरी की पंचायती राज पदाधिकारी से की गयी शिकायत 2संवेदक द्वारा योजना के अनुसार कार्य नहीं किया गया। उसे जैसे तैसे करके छोड़ दिया। वही बछवाड़ा बाजार स्थित महावीर मंदिर से नारेपुर हाई स्कूल के गेट तक नाला का जिर्णोद्धार किया जाना था।लेकिन संवेदक द्वारा सड़क निर्माण व नाला जिर्णोद्धार के नाम पर सरकारी राशि का दुर्पयोग करते हुए राशि का बंदर बांट किया गया है। राशि खर्च होने के बाद भी नाला का कोई उपयोग नहीं है।

बछवाड़ा प्रखंड के रानी एक पंचायत में पंन्द्रहवी वित्त आयोग से सड़क मरम्मती व नाला मरम्मती में गरवरी की पंचायती राज पदाधिकारी से की गयी शिकायत 3उन्होंने बताया की सड़क से नाला की उचाई लगभग एक फिट ऊपर है जिस कारण नाले में सड़क का पानी प्रवेश नहीं करता है। जिस कारण राशि का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी को मामले की जांच करते हुए संवेदक पर करवाई की मांग की है। वही पंचायत राज पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच की जायगी।

बेगूसराय बछवाड़ा संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article