डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय/ वीरपुर:-जब जब मानव समुदाय पर घोर संकट या आफत आता है तब तब लोग किसी ना किसी रूप में नाव मझधार से किनारे लगाने को लेकर खेवनहार की प्रतिक्षा रही है, या फिर संकट से निजात दिलाने के लिए किसी की प्रतिक्षा होता है। आज वीरपुर प्रखंड उसी मसीहा की प्रतिक्षा में है। बताते चलें कि वीरपुर पश्चिम पंचायत व पूर्वी पंचायत में हिन्दुओं का सबसे बड़ा महापर्व छठ के दौरान गंदगी को लेकर युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है।

युवाओं का कहना है कि जनप्रतिनिधि में जिला पार्षद,विधायक,सांसद समेत प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन के द्वारा वीरपुर में विकास व प्रगति को लेकर नाकारात्मक सोच है, जिस कारण क्षेत्र में दिन प्रतिदिन समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। हिन्दुओं के आस्था का पर्व के अवसर भी जगह जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। वीरपुर बाजार स्थित सीपीआई पार्टी ऑफिस से लेकर ढेलफेक्का गोसाईं चौक तक सड़क पर एक से ढेर फिट तक मल मूत्र से यूक्त गंदा पानी के कारण झील बना हुआ है। लेकिन जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक स्तर पर इसका कोई निदान नहीं किए जाने के कारण स्थानीय लोगों समेत युवाओं में आक्रोश व्याप्त है।
युवाओं का कहना है कि सबको गंदगी की समस्या के बारे में जानकारी दी गयी फिर ऐसा क्या कारण है कि वीरपुर का यह क्षेत्र वंचित क्यों रह गया। आखिर इस पर प्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान क्यों नहीं जाता है, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। सरकार एक तरफ विकास के नाम का ढिढ़ौरा पीटने में लगी है। वही सड़कों पर गंदगी भरी पानी विकास का पोल खोल रही है। उन्होने कहा कि हमलोग के मतदान से बने विधायक व सांसद कुर्सी पर जाते ही हमलोगों को भुल जाते हैं। उन्होने बताया कि क्षेत्र में विकास व ज्वलंतशील समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में दो विद्यालयों में एक से डेढ़ माह के अन्तराल पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद थे।
जनसंवाद के दौरान जलजमाव की समस्याओ से जिलाधिकारी समेत जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी के द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया गया। उस दौरान लोगों को लगा कि जिलाधिकारी जल जमाव की समस्या को समाप्त कर देंगे। और लोगों को वर्षों से जल निकासी की समस्या से निजात मिलेगा। इन्होंने जल निकासी को लेकर मनरेगा से एक बोर्ड लगा दिए।लेकिन आज तक इस जल निकासी की समस्या का कोई समाधान तो दुर की बात आज तक कोई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं पहुंचे है। जिसको लेकर युवाओं समेत आम लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
मौके पर मौजूद विकास कुमार,सोनु कुमार,अमन कुमार,दिपक कुमार,नीरज कुमार, प्रेम कुमार, अभिषेक कुमार,सुरज कुमार, बाल्मीकि राय, दशरथ राय, नाथों साह समेत दर्जनों युवाओं ने बताया कि पुर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह से छठ पर्व तक किसी तरह इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया गया है जिससे छठ पर्व के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो। उन्होंने आश्वासन दिया है कि बुधवार तक किसी तरह नाला सफाई व गंदा पानी का तत्काल निकासी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए हमें जो भी कदम उठाना होगा हम करने को तैयार हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट