डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर: सरस्वती पूजा के दौरान देर रात सिंघिया थाना से महज कुछ ही दूरी पर एक पूजा पंडाल में रात भर चली आर्केस्ट्रा प्रोग्राम और उस कार्यक्रम में मंच पर सम्मानित हो रहे थाना में तैनात एएसआई परशुराम सिंह की सिंघिया पुलिस की विधि व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कैमरा पर नजर पड़ते ही मंच से तेजी से उतर कर भाग रहे एएसआई का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।वायरल हो रहा वीडियो क्षेत्र में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

बताया गया एक ओर जहां शनिवार के दिन तक पूजा के दौरान क्षेत्र विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक के साथ पूजा कमेटी व डीजे संचालक के साथ बैठक कर नियमों की पाठ पढ़ाया जा रहा था। प्रशासन द्वारा डीजे व आर्केस्ट्रा के आयोजन के साथ रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजने पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। लेकिन इन सभी कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहने के बावजूद पूजा पंडाल में आर्केस्ट्रा आयोजन की गई। आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में थाना के एक एएसआई का उस मंच पर सम्मानित होना लोगों के बीच चर्चा में स्थानीय पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है।
जब थाना के एएसआई की नजर वीडियो बना रहे रिपोर्टर की कैमरे पर पड़ी तो मंच से तेजी से उतर कर भाग खड़े हुए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मंच से भाग रहे एएसआई का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है। इधर वीडियो बना रहे रिपोर्टर के साथ बदसलूकी भी की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी से भी की है।अब देखने वाली बात होगी कि कब समस्तीपुर एसपी इस एएसआई पर कारवाई करते है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट