वीरपुर के पर्रा में विगत दस दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत के वार्ड नं 10 में विगत 10 दिनों से विद्युत सप्लाई ठप्प है जिससे उक्त वार्ड में रह रहे लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उक्त वार्ड के विकास कुमार,सरवन महतो, राम सेवक महतो, चंद्रदेव साह, मोती साह, देवेन्द्र महतो, प्रमोद महतो, सकलदेव महतो,शिवम साह,किशन साह,राम यादव,ललन महतो, मुकेश राय, संजीत महतो समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि 10 दिन पूर्व तेज हवा से विद्युत प्रवाहित 440 वोल्टेज की पोल टुट गया है।

- Sponsored Ads-

वीरपुर के पर्रा में विगत दस दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, भीषण गर्मी में रहने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता 2तब से इस उसम भरी गर्मी से वचाऊ के लिए स्थानीय विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वर्तमान जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के अधिकारियों के यहां कहते, सुनते,जाते, गुहार लगाते थक गया हूं। तो थक हार कर आपस में चंदा कर विभाग के लोगों को पैसा दिया हूं तो पोल गारने के लिए आज आए हैं।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट

Share This Article