डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के पर्रा पंचायत के वार्ड नं 10 में विगत 10 दिनों से विद्युत सप्लाई ठप्प है जिससे उक्त वार्ड में रह रहे लोगों में त्राहि-त्राहि मची हुई है। उक्त वार्ड के विकास कुमार,सरवन महतो, राम सेवक महतो, चंद्रदेव साह, मोती साह, देवेन्द्र महतो, प्रमोद महतो, सकलदेव महतो,शिवम साह,किशन साह,राम यादव,ललन महतो, मुकेश राय, संजीत महतो समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि 10 दिन पूर्व तेज हवा से विद्युत प्रवाहित 440 वोल्टेज की पोल टुट गया है।
तब से इस उसम भरी गर्मी से वचाऊ के लिए स्थानीय विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के वर्तमान जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभाग के अधिकारियों के यहां कहते, सुनते,जाते, गुहार लगाते थक गया हूं। तो थक हार कर आपस में चंदा कर विभाग के लोगों को पैसा दिया हूं तो पोल गारने के लिए आज आए हैं।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट