करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए 11 सैलानी फंसे, अचानक बढ़ा पानी का जलस्तर

DNB Bharat Desk

14 घंटे रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाला बाहर

डीएनबी भारत डेस्क

कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए रविवार को गए 11 सैलानी पानी का बहाव तेज होने के कारण बीच में फंस गए जिन्हें 14 घंटे रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला,सभी सैलानी रोहतास के रहने वाले बताए जाते हैं।

- Sponsored Ads-

करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए 11 सैलानी फंसे, अचानक बढ़ा पानी का जलस्तर 2कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने जानकारी देते हुए बताया कि करकतगढ़ जलप्रपात एक पिकनिक स्पॉट है और खूबसूरत जगह भी है वहां दूर-दराज से लोग पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं इसी दौरान रविवार को भी पिकनिक मनाने के लिए 300 से 400 की संख्या में टूरिस्ट गए हुए थे जब पानी का जलस्तर बढ़ने लगा तो लोगों को सूचना भी दिया गया सभी लोग बाहर भी निकल गए थे

करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए 11 सैलानी फंसे, अचानक बढ़ा पानी का जलस्तर 3लेकिन यह जो 11 लोग थे इनका पिकनिक मानने वाला बर्तन बीच में ही रह गया उसे पुनः लेने के लिए गए तभी पानी का बहाव काफी तेज हो गया और बीच में एक टीला और पेड़ पौधे होने के कारण उसी के सहारे यह लोग खड़े हो गए हम लोगों को रविवार की शाम 4:00 बजे इसकी सूचना मिली इसके बाद   थाना और वन विभाग के द्वारा बचाव कार्य शुरू किया गया

करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए 11 सैलानी फंसे, अचानक बढ़ा पानी का जलस्तर 4लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण कुछ नहीं कर सके फिर इसको सूचना एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को दी गई 14 घंटे रेस्क्यू के बाद सभी को सुरक्षित 11 सैलानियों को बाहर निकाल लिया गया वही डीएफओ ने अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी एरिया है कभी भी पानी बढ़ सकता है लोग पिकनिक मनाया जाए तो बीच नदी में न जाए।

करकटगढ़ जलप्रपात पर पिकनिक मनाने गए 11 सैलानी फंसे, अचानक बढ़ा पानी का जलस्तर 5स्वास्थ्य उपकेंद्र चैनपुर के चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि सभी 11 सैलानियों को चैनपुर थाने द्वारा स्वास्थ्य जांच के लिए लाया गया था किसी को कोई प्रकार केa दिक्कत नहीं है सभी को जांच के बाद उन्हें भेज दिया गया।

कैमूर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट

Share This Article