जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय बरौनी, बेगूसराय में ढोल मंजीरे के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र के रचियाही पंचायत में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल के बच्चों द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।

- Sponsored Ads-

विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में निकाली गयी इस रैली का मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करना है।यह आयोजन भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप (SVEEP – Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) कार्यक्रम के तहत किया गया। स्वीप कार्यक्रम का लक्ष्य मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना और उन्हें बिना किसी प्रलोभन या दबाव के मतदान करने के लिए प्रेरित करना है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला के निर्देश पर जिले भर में चलाया जा रहा है मतदाता जागरूकता अभियान 2रैली में बड़ी संख्या में छात्र- छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली में शामिल बच्चे अपने हाथों में मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में संदेश देते तख्तियां पकड़े हुए थे। जागो अब प्यारे मतदाता, बनो राष्ट्र के भाग्य विधाता के नारों के साथ बच्चों ने धोबी टोल और बिंद टोली में भ्रमण किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा वोटर हेल्पलाइन 1950 के बारे में आमजनों को बताया गया।

Share This Article