डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर प्रखंड के जय बाबा ठाकुर नवदुर्गा पुजा समिति मोख्तियारपुर में शारदीय नवरात्र के दौरान संध्या आरती में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आरती के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा गाये जा रहे आरती के बीच शंख,घड़िघंट की आवाज से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। लोगों द्वारा लगाए जा रहे मां की जयकारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।

माता की भक्ति में डूबे समाजसेवी नंदन सिंह ने बताया कि पहले मोख्तियारपुर गांव में दुर्गा मंदिर नहीं था, यहां की महिलाएं दूसरे गांव माता का दर्शन करने जाया करते थे।देर रात सुनसान सड़क से घर आया करती थी जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती थी। घर के बड़े बुजुर्गों का ध्यान लगा रहता था।मोख्तियारपुर गांव में भी माता का एक मंदिर हो, जिससे गांव के लोगों को उनका आशीर्वाद मिल सके।
इसी उद्देश्य से कोरोना काल के दौरान,जिस दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास हुआ था उसी दिन 5 अगस्त 2020 को मोख्तियारपुर गांव में जय बाबा ठाकुर नवदुर्गा पुजा समिति की स्थापना हुई तथा मंदिर का शिलान्यास किया गया। मंदिर के संस्थापक समाजसेवी नंदन सिंह ने पुजा के संबंध में बताया कि शारदीय नवरात्र की विशेष पूजा क्षेत्र के विद्वान पंडित अनिल झा के द्वारा करवाई जा रही है वहीं मां की विधिवत सालोंभर सुबह शाम पाठ,पुजा, आरती पंडित नेपो झा के द्वारा की जाती है।
शारदीय नवरात्र में यहां मेला का भी आयोजन होता है,जिसे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुजा समिति के कार्यकर्ता मंजेश, शालिग्राम सिंह,,ललटुन,बुचलू, मुकुन्दं,सोनु,बुटली सहित अन्य ग्रामीण तन मन धन से लगे हुए हैं। मंदिर को उक्त अवसर पर सजाया गया है, भव्य पंडाल के साथ साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है।विदित हो कि जय बाबा ठाकुर नवदुर्गा पुजा समिति की स्थापना में समाजसेवी नंदन सिंह की महती भूमिका रही है।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट