बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एन एच 28 पर बकाया राशि की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम

DNB BHARAT DESK

बछवाड़ा थाना क्षेत्र गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल गांव में बकाया राशि नहीं मिलने से आहत व्यक्ति की मौत हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई। मृतक की पहचान गोविंदपुर तीन पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व रामचंद्र दास का 40 वर्षीय पुत्र राधे दास के रूप में की गई है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरे इलाके में मातम पसर गया। मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 पर रख कर सड़क को जाम कर दिया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एन एच 28 पर बकाया राशि की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम 2आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि मृतक गिट्टी बालू का कारोबारी था। इसी कारोबार से उसके परिवार का भरण पोषण होता था। इसी दौरान  उन्होंने गाड़ी खरीदने बेगूसराय हरपुर निवासी विवेक सिंह के संपर्क में आकर गाड़ी खरीदने के  लिए उनको कर्ज पर लेकर 3 लाख रुपया दिया था। जिस रुपए की वापसी को लेकर वह लगातार चिंतित रहा करते थे और बुधवार को जब रुपये वापस करने की मांग किया तो हरपुर निवासी रूपया देने के लिए समय ले लिया। उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया। जिसके बाद पर परिजन के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बछवाड़ा टोल प्लाजा के समीप एन एच 28 पर बकाया राशि की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने किया सड़क जाम 3गुरुवार की दोपहर मृत व्यक्ति का शव गांव पहुंचते ही स्थानीय उग्र हो गये और बकाया राशि मांग को लेकर मुरलीटोल के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष विवेक भारती समेत पुलिस बल पहुंच कर स्थानीय लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । लेकिन ग्रामीण बकाया राशि वापस करने की मांग पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे के बाद थानाध्यक्ष विवेक भारती, पूर्व जिला पार्षद रमोद कुंवर, वर्तमान जिला पार्षद मनमोहन महतो आदि लोगो ने फोन पर हरपुर निवासी विवेक सिंह से पहल कर राशि का भुगतान कराया। तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम को मुक्त किया। मौके पर मनोज कुमार चौधरी,बिट्टू सिंह, दीपक कुमार, मृत्युंजय कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Share This Article