दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने के संकेत
डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा जिले के परवलपुर धर्मशाला में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की एकदिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम में विधायक प्रेम मुखिया, जेडीयू नेता उदयनंदन सिंह और अजय चंद्रवंशी सहित कई स्थानीय नेता मौजूद रहे।
इ
स दौरान जेडीयू नेता उदयनंदन सिंह ने कहा कि नालंदा जिले में एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन का मुकाबला करेगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी 6 तारीख को पहले चरण के मतदान को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जनता इस बार विकास के मुद्दे पर ही एनडीए को वोट देगी।उदयनंदन सिंह ने आगे कहा कि हिलसा विधानसभा से प्रेम मुखिया की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही है।
वहीं सीटों के बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर उन्होंने संकेत दिए कि जिले की दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले जाने की संभावना है क्योंकि वहां के मौजूदा प्रतिनिधियों की कार्यशैली पिछले पाँच वर्षों में जनता के प्रति संतोषजनक नहीं रही। हालांकि उन्होंने इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नाम बताने से इनकार कर दिया।
डीएनबी भारत डेस्क