समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन 

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर शहर के धर्मपुर चकनूर रोड स्थित जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। झंडोत्तोलन विद्यालय के डायरेक्टर मज़हर आलम द्वारा किया गया। 

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन  2इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर ने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास नागरिकों के कर्त्तव्यनिष्ठ होने में ही निहित है। उन्होंने कहा कि “आजादी” शब्द तभी सार्थक होगा, जब हम सभी देश की एकता और अखंडता के प्रति समर्पित और सजग रहेंगे।

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन  3वही विद्यायल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन,डॉ हेमंत कुमार, डॉ निशांत कुमार, मेहंदी इमाम,सहजाद अहमद और विद्यालय के डायरेक्टर मज़हर आलम ने दीप प्रज्वलित कर उसका आरंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत संगीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक, परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बाँध दिया। 

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन  4विशेष आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा, जिसमें बच्चों ने “भारत का स्वर्णिम सफर (1947 से 2025)” प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।वही बहुत सारे छात्र छात्राओं ने अपनी मधुर आवाज से कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग भर दिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों का नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर मज़हर आलम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

समस्तीपुर: जेनिथ सेंट्रल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का किया गया भव्य आयोजन  5अंत में समस्तीपुर के विधायक सह विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

Share This Article