बालिका दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बरैपुरा में आईसीडीएस ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

DNB Bharat Desk

वीरपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बरैयपुरा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिकाओं के स्वास्थ्य,शिक्षा, कर्तव्य,अधिकार तथा बालिका सशक्तिकरण से संबंधित बातों को जानकारी तथा उत्साहित करने के लिए छात्रों के बीच कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

- Sponsored Ads-

बालिका दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बरैपुरा में आईसीडीएस ने किया प्रतियोगिता का आयोजन 2भाषण प्रतियोगिता,क्विज कांटेस्ट,म्यूजिक चेयरप्रतियोगिता तथा अन्य कई गतिविधिया संपन्न हुआ lभाषण प्रतियोगिता में वर्ग 8 की छात्रा मेनिका कुमारी ने प्रथम स्थान, क्लास 9वी की छात्रा आदिति कुमारी द्वितीय स्थान तथा गायत्री कुमारी वर्ग 8 की छात्रा तृतीय स्थान हासिल की lजबकि क्विज प्रतियोगिता में तीन बालिकाओं मेनिका कुमारी, आदिति कुमारी तथा अभिलाषा ने  100 में 100 अंक लाकर सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान  पर रही lम्यूजिक चेयर प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान कीर्ति कुमारी  तथा प्रथम स्थान  भारती कुमारी क्लास 7 की छात्रा ने  हासिल की l

बालिका दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय बरैपुरा में आईसीडीएस ने किया प्रतियोगिता का आयोजन 3कार्यक्रम में वीरपुर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीतीश कुमार  के द्वारा पुरस्कार मे मोमेंटम,वाटर बॉटल तथा लंच पॉट एवं विद्यालय मे उपस्थित सभी बालिकाओं को अल्पहार के रूप मे एक एक बिस्कुट का पैकेट दिया गया।. प्रतिभागियों को विद्यालय प्रधान सुरेश शर्मा, शिखा सहाय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी  नितीश कुमार,पर्यवेक्षिका डेजी गाँधी ने पुरस्कृत किये  l मौके पर शिक्षक ओमप्रकाश, अहमद सर , रविशंकर, दीपक कुमार सर सहित लगभग 120 बालिकाओं ने भाग लिया।.कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संजीव कुमार चौधरी ने किया.

Share This Article