बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरु, प्रथम दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन, पदाधिकारी करते रहे इंतजार

DNB Bharat Desk

बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर बेगूसराय जिले के सभी सात विधान सभा में नामांकन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई है। सभी सातो विधान सभा में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।बिहार विधान सभ 2025 हेतु नामांकन के प्रथम दिन जिले के सात विधान सभा में कोई भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया।

- Sponsored Ads-

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार नाम निर्देशन प्ररूप और प्रपत्र 26 (शपथ पत्र) के साथ आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in>Menu>Candidate nomination &other Forms पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी यहां से प्रपत्र डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही नाम निर्देशन में ऑनलाईन मोड की भी सुविधा प्रदान की गई है। नाम निर्देशन प्ररूप ऑनलाईन पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरु, प्रथम दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन, पदाधिकारी करते रहे इंतजार 2अभ्यर्थी एक एकाउंट बनाकर अभ्यर्थी नाम निर्देशन प्रपत्र को भर सकते है, प्रतिभूति राशि जमा करा सकते है, टाईम स्लॉट की उपलब्धता जांच सकते है और रिटर्निंग अधिकारी के पास जाने की उपर्युक्त तरीके से योजना बना सकते है। कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी इसे ऑनलाईन भर सकते हैं और रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष स्वयं या प्रस्ताव के द्वारा प्रिंटेट नामांकन पत्र जमा करेंगे। इसके साथ ही शपथ पत्र भी ऑनलाईन भरा जा सकता है। एक बार इसे भर लेने के बाद अभ्यर्थी इसका प्रिंट लेकर इसे नॉटरीकृत कर लें तथा इसे नाम निर्देशन-पत्र के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन शुरु, प्रथम दिन किसी प्रत्याशी ने नहीं कराया नामांकन, पदाधिकारी करते रहे इंतजार 3अभ्यर्थी अभिहित प्लेटफार्म पर ऑनलाईन मोड के माध्यम से जमानत राशि जमा कर सकते है, हालांकि अभ्यर्थी के पास कोषगार में इसे नकद रूप से जमा कराने का विकल्प बना रहेगा। अभ्यर्थी नाम निर्देशन करने के प्रयोजन से अपना निर्वाचक प्रमाणक ऑनलाईन प्राप्त करने का विकल्प भी चुन सकते है।

Share This Article