समस्तीपुर: आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया जख्मी

DNB Bharat Desk

 

नही है सदर अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन,गंभीर हालत में पटना रेफर

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड के डीह माधोपुर गांव में एक आदमखोर पागल कुत्ते ने लगभग 15 बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी तीन बच्चे को गंभीर हालत में मोहनपुर अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया।

समस्तीपुर: आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया जख्मी 2 लेकिन बच्चे की हालत को देखते हुए तीनों बच्चों को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी में डीह माधोपुर के रविकांत राय की 4 वर्षीय पुत्री रूही कुमारी का मुंह, नाक और कान को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जबकि ठगन राय के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार का जांघ को कई जगह काट कर जख्मी कर दिया गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया जख्मी 3वही अन्य जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ते ने राह चलते हुए दर्जन भर से अधिक बच्चे को काट लिया। जिसके कारण गांव में लोगों के बीच दहशत बना हुआ है। सभी बच्चों को लेकर परिजन मोहनपुर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज किया गया। फिर वहां से तीन बच्चे को सदर अस्पताल भेजा गया है। लेकिन स्थिति गंभीर देख तीनो बच्चे को पटना रेफर कर दिया गया है।

समस्तीपुर: आदमखोर पागल कुत्ते ने 15 बच्चों को काटकर किया जख्मी 4वहीं मानवता को शर्मसार करने वाला भी एक दृश्य देखने को मिला कि सभी बच्चों के परिजन जब सदर अस्पताल ईलाज़ कराने पहुँचे तो खिड़की पर पुर्जा काटने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने दो रुपये पुर्जा का परिजनों से 10 रुपये वसूला गया!

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article