हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों बछवाड़ा-कादराबाद सड़क को जाम कर आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग
डीएनबी भारत डेस्क
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के कादराबाद बहियार में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना लोगो को मिलते ही देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। युवक की पहचान कादराबाद पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी परमानंद पासवान उर्फ पारो पासवान के करीब 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप से हुई है। युवक के सर में एक छेद बना हुआ था।

ग्रामीणों ने शंका जाहिर की है कि युवक को लोहे के रॉड से पीछे से हमला कर हत्या कर बहियार में फेक दिया है। बताते चले कि शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग कादराबाद बहियार गए तो देखा की खेत में शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों मिलते ही बहियार में लोगो की भीड़ जुटने लगी। घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया। घटना स्थल पर पुलिस को देर से पहुंचने और युवक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को बछवाड़ा-कादराबाद पथ पर रखकर सड़क को जाम कर दिया। और युवक की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगें। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार समेत पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीण अपराधियों को गिरफ़्तारी की मांग पर अड़े रहे। डीएसपी ने डॉग स्क्वाड टीम और एफ एस एल टीम को बुलाकर जांच व हत्या में शामिल आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद करीब 30 मिनट के बाद जाम को ख़त्म किया गया। वही मृतक के पिता परमानंद पासवान ने बताया कि देर रात करीब 12:00 बजे गांव स्थित हरिजन चौपाल पर मेरा लड़का सोने के लिए गया था। सुबह जब देर तक नहीं आया तो काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका और स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी मिली कि बहियार में एक शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद वहां पहुंचे तो देखा कि मेरा पुत्र है और उसके सर में एक छेद है और उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, पता नहीं किसने हत्या की है। वही घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। कुछ लोगो का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवक हत्या की है। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक दो भाई में छोटा था,दलसिंहसराय कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करता था। वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ था।
डीएनबी भारत डेस्क