तीन बीघा जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर किया जख़्मी, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

नालंदा के हरनौत थाना क्षेत्र के खरुआरा गांव में रविवार की सुबह एक व्यक्ति को गोली मारकर जख़्मी कर दिया। जख़्मी खरुआरा गांव निवासी स्व सत्यनारायण सिंह के 48 वर्षीय पुत्र उदय कुमार है। जख़्मी ने बताया की गांव के ही लोगों से पूर्व में 3 बीघा जमीन का विवाद था न्यायालय द्वारा मेरे पक्ष में फैसल देने के बाद भी जवरण जमीन पर कब्जा करना चाहता है।

तीन बीघा जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर किया जख़्मी, पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने दिया घटना का अंजाम 2 सुबह  खेत की ओर से आरहे थे उसी दौरान घेर कर गोली मार दिया जिससे गोली पीठ में लगाकर निकल गया। जख़्मी को इलाज के लिए कल्याण बीघा अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

Share This Article