डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले में आगामी बिहार विधान सभा 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बेगूसराय के द्वारा स्वीप कार्यक्रमों के द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आईसीडीएस के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर सेविका-सहायिका द्वारा, पोस्टर बैनर के साथ रैली निकाली गई।
इसके साथ ही रंगोली बनाकर भी मतदाताओं को जागरूक किया गया।
साथ सेविका-सहायिका द्वारा मेहदीं लगातार ’सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो’ का नारा लगाकार मतदाताओं को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारियों एवं पोलिंग पार्टियों का इवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। आज बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघड़ा एवं मटिहानी प्रखंड के 2573 सेक्टर पदाधिकारी एवं पोटिंग पार्टी का प्रशिक्षण कराया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा इवीएम पर मॉक वोट डालकर सभी को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन बीपी प्लस टू हाई स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज, बेगूसराय में आयोजित किया गया है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं मतदान कर्मी, (presiding officer, poling officer-1) रैंक के ऑफिसर्र का मॉक ड्रिल करवाया गया, जिससे उन्हें इवीएम की अच्छे से जानकारी हो पाय।
मॉकड्रिल से संबंधित उनके अनुभवों को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बेगूसराय के द्वारा Testimonial के रूप में रिकॉर्ड की गई है। मॉकड्रिल में संबंधित पदाधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा किया एवं बताया कि वोट देना काफी सुगम हो गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार जन-जागरूकता चलाने का निर्देश दिया है, ताकि इस बार बिहार विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत (VTR) को बढ़ाया जा सकें।
डीएनबी भारत डेस्क