डीएनबी भारत डेस्क
भगवानपुर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा दामोदरपुर की बैठक शकील अहमद की अध्यक्षता में रामदेव महतों के दरवाजे पर हुई. बैठक में सबसे पहले उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व सांसद कॉमरेड सूर्यनारायण सिंह के जयंती के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. तत्पश्चात शाखा मंत्री राम उचित तांती के द्वारा कार्य रिपोर्ट पेश किया गया.

वहीं भाकपा नेता अशोक राय ने बताया कि पार्टी के ऊपरी कमिटी के फैसले के आलोक में पार्टी शाखा सम्मेलन, जन संपर्क एवं जन कोष संग्रह करने व मई दिवस के अवसर पर पार्टी सदस्य अपने अपने घरों पर झंडा लगा कर मजदूर दिवस मनाने एवं 20 मई 2025 को राष्ट्रव्यापी मजदूरों के आम हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया.

ऊक्त मौके पर अशोक राय, रामप्रकाश पासवान, फूलना यादव, रणधीर राय, मो0 इकबाल, लालो शर्मा, विजय चौधरी, महादेव महतों, नरेश तांती, फागो साव, बचनदेव साव, अर्जुन दास, मंजू देवी, अनिता देवी, रविन्द्र कुमार, वीरेंद्र दास सहित दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट