डीएनबी भारत डेस्क
बिहार सरकार के महत्व कांक्षी योजनाओं में से पंचायत ई भवन और विवाह मंडप को लेकर वीरपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 में प्रस्तावित जमीन पर 1 अक्टूबर को हो रहे शिलान्यास कार्यक्रम को कुछ लोगों के द्वारा यह कहकर विरोध करते हुए रोक दिया गया कि यह जमीन मेरे बाप दादा के नाम से बंदोबस्त है।

जिससे उक्त जमीन पर व्यवहारिक तौर पर तो कार्यक्रम नहीं हो सका लेकिन माननिय मुख्यमंत्री के द्वारा तो रिमोट से लोकार्पण कर दिया गया था। अब इसी पंचायत के एक से चार वार्ड के जनप्रतिनिधियों आम नागरिकों ने एक महां पंचायत बैठाकर श्रर्व सम्मति से निर्णय लिया है कि पकड़ीं गांव में अवस्थित सरकारी जमीन पर पंचायत ई भवन और विवाह मंडप बनाया जाय।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रवेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोज सिंह उर्फ बुटाली सिंह, समिति प्रतिनिधि अमित कुमार,उप सरपंच पवन महतों, नर्सिंग साह, पूर्व मुखिया राम कृपाल सिंह सहित उक्त चार वार्ड के प्रत्येक घरों से एक एक आदमी लगभग सात सौ लोग मौजूद थे।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट