सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षक को समारोह पुर्वक दी गयी विदाई

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पालीडीह में एक समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक सुभाष कुमार महतों को विदाई दी गई। कार्यक्रम का उदघाटन फीता काट कर एचएम अवधेश कुमार,शिक्षाविद राकेश पांडेय आदि ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव गोपाल कुमार ने कहा कि शिक्षक जब स्कूल में अपनी पहली कदम को रखते हैं तो उसकी सोच हमेशा बच्चों को बेहतर शिक्षा देने को होती है।

- Sponsored Ads-

सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षक को समारोह पुर्वक दी गयी विदाई 2उनके पढ़ाए हुए गुण व व्यवहार को हमेशा देखा जाता है। शिक्षक का अपने कार्य स्तर से साफ व स्वच्छ छवि के साथ विदा हो जाना सौभाग्य की बात है।  प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रईस ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका स्वभाव बच्चों व सहकर्मियों के साथ उत्तम व व्यवहारिक रहा है। कार्यक्रम को अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम राय,हरगौरी चौधरी,संजय कुमार हिटलर आदि ने भी संबोधित किया।

सेवानिवृत्त के उपरांत शिक्षक को समारोह पुर्वक दी गयी विदाई 3वहीं सेवानिवृत्त  शिक्षक ने भावुकता भरे भाव से अपने कार्य में सहयोग के लिए सभी शिक्षकों व बच्चों को धन्यवाद दिया।सेवानिवृत्त शिक्षक को अंग वस्त्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। आगत अतिथियों को शाल ओढ़ाकर व माला से सम्मानित किया। मौके पर एचएम मनोज,विश्वनाथ,सुधीर कुमार पाठक,राखी कुमारी, राहुल, सुमंत, नीरज, रंजू, बबलू, अविनाश  आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता ज्ञान प्रकाश व अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामानंद सिंह ने किया।

Share This Article