खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय बभनगामा के प्रांगण में विद्यालय में खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने के लिए एक सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता किशोर कुमार, प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय बभनगामा के द्वारा किया गया। मंच का संचालन पोस्टल युनियन के पुर्व प्रान्तीय अध्यक्ष एवं बभनगामा पंचायत के वरिष्ठ नागरिक राम रंजन सिंह के द्वारा किया गया। इस समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा बरौनी प्रखंड प्रमुख अनीता देवी जिलाध्यक्ष जन स्वराज डॉ रजनीश कुमार, जिलाध्यक्ष वीआइपी जय जय राम सहनी, उप प्रमुख, रुपम कुमारी एवं रंजन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मेडल व अंगवस्त्र देकर पुरस्कृत किया गया।

खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 2

सम्मानित होने वाले छात्र -छात्राओं में मुस्कान प्रीतम, पिता- पप्पु कुमार – गोल शॉट वॉल एवं हैंड बॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए, आरती कुमारी, पिता -शान्तनु कुमार – मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए, सोनम प्रिया, पिता- सुजीत सिंह – मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए, मुस्कान कुमारी, पिता- मुन्ना चौधरी – मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए आयुष कुमार, पिता- मनीष सिंह -मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए, राजीव कुमार, पिता- महेश पंडित -मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में 83 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए, खेल के क्षेत्र में जिला के स्तर पर अपने परिवार, विद्यालय एवं गांव का नाम रौशन करने वाली छात्रा मुस्कान प्रीतम के द्वारा बताया गया कि इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने माता-पिता के साथ अपने दादा भोला दास को देना चाहती हूं।

इसके अलावा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले टॉप पांच छात्र एवं छात्राओं के द्वारा बताया गया कि इस उपलब्धि का श्रेय हम अपने माता-पिता के साथ साथ अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को देना चाहते हैं। इनके प्रेरणा से ही हमलोगों ने पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया। इस आयोजन में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के साथ साथ सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी सक्रियता से भागीदारी दिए। वहीं सभी आगत अतिथियों के साथ साथ कुमुद कुमार, रुसो भगत, पूर्व शिक्षक नेता सचिदानंद झा द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। वक्ताओं के द्वारा शिक्षा की महत्ता के साथ -साथ खेल कूद में भी भाग लेने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने शारीरिक शिक्षक के रूप में इस विद्यालय में सेवा देने वाले शशिकांत सिंह के योगदान को भी याद किया।

खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित 3

बच्चों की इस उपलब्धि के लिए शिक्षकों के साथ साथ बच्चों के परिश्रम और अभिभावकों की भी काफी सराहना की गई और आशा की गई कि भविष्य में इससे भी अच्छा प्रदर्शन विद्यालय के छात्र -छात्राओं के द्वारा किया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह सभा के अध्यक्ष किशोर कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया। भविष्य में भी उनसे इस तरह से बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिसर में करने का निवेदन किया।उनके द्वारा विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं छात्र -छात्राओं को इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए सभा को समाप्त करने की घोषणा किया गया।

Share This Article