Header ads

बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत एक अधेड़ का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के बरौनी थानाक्षेत्र अंतर्गत बथौली की घटना। परिजनों में मचा कोहराम, पत्नी, एक पुत्री और दो पुत्र के सीर पर टूटा दुःखों का पहाड़, मौत के कारणों का अबतक नहीं चल सका है पता।

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली बरौनी कटिहार रेलखंड रेलवे ढ़ाला गुमती – 56 टी के समीप अहले सुबह में बथौली पंचायत के वार्ड संख्या -10 मौलाना बाग़ बगीचे में एक अधेड़ के शव होने की बात का ज्यों ही लोगों को भनक लगा तो भारी संख्या में ग्रामीणों एवं राहगीरों का शव को देखने के लिए भीड़ उमर पड़ी।

जहां भीड़ में पहुंचे हुए स्थानीय लोगों ने पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी और फिर जनप्रतिनिधियों ने बरौनी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। शव की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं दलबदल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

वहीं भीड़ एवं स्वजनों द्वारा शव की शिनाख्त बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बथौली गांव के वार्ड संख्या -04 सिम्मल टोला निवासी शिवनंदन तांती के 42 वर्षीय पुत्र टेंपू चालक रामकुमार तांती के रूप में किया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। जहां से पोस्टमार्टम होते ही शव स्वजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisement -
Header ads

वहीं मृतक रामकुमार तांती के परिजन सुलो तांती, दीपू तांती, मनीष कुमार, उमेश तांती , रागिनी कुमारी, सन्नी कुमार, साजन कुमार एवं मुखिया प्रतिनिधि शंभू शर्मा ने बताया कि हमलोगों को अहले सुबह जानकारी मिली कि रामकृपाल तांती का शव मौलाना बाग़ बगीचे में पड़ा हुआ है। जहां हम-सबों ने देखा कि मृतक के सर पर गहरा जख्म था। वह वहां कैसे पहुंचे और कैसे यह घटना हुई यह कुछ मालूम नहीं है।

हालांकि उन्होंने बताया कि मृतक रामकुमार तांती टेंपू चलाकर अपने परिवार का भरन पोषण करते थे और वह अपने पीछे विधवा पत्नी एवं एक पुत्री रागिनी कुमारी और दो पुत्र साजन कुमार एवं सन्नी कुमार को अनाथ बनाकर चले गए हैं। अब ऐसे में परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया सर पर किसी ठोस चीजों से चोट लगने के कारण रामकुमार तांती का मौत होना प्रतीत होता है। जबतक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब-तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article