प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से देश को किया संबोधित, युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत

DNB Bharat Desk

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिटल माध्यम से देश को संबोधित किया तथा युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की। उक्त कार्यक्रम बेगूसराय में भी प्रेक्षा गृह में आयोजित की गई थी जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय सदर के विधायक कुंदन कुमार सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद थे।

- Sponsored Ads-

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की बिहार में डबल इंजन की सरकार है और इस वजह से बिहार में विकास की गतिविधि तेज है । खासकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिसमें कौशल विकास योजना के तहत इंजीनियरिंग के कई कॉलेज की स्थापना की गई तो वहीं अब युवाओं को प्रत्येक माह ₹1000 भी मिलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से देश को किया संबोधित, युवाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत 2जिससे कि छात्र-छात्राओं को पॉकेट खर्च के लिए अपने अभिभावक पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। कुल मिलाकर देश के प्रधानमंत्री का यह मोटो है कि युवाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। वही इन योजनाओं को लेकर छात्र-छात्राओं में भी काफी खुशी देखी गई है ।

Share This Article