भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा अंचल परिषद के 24वें अंचल सम्मेलन की शुरुआत कॉ. महेश्वर प्रसाद चौधरी नगर, सुमेधा विवाह भवन रानी 01 में हुई।

सर्वप्रथम भीखमचक पंचायत के मुखिया कॉ.रामदेव सहनी ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात शहीद कॉ. फुलेना राय, शहीद कॉ.नंदकिशोर झा, शहीद कॉ. अजय झा, शहीद कॉ.नवल राय,कॉ.महेश्वर प्रसाद चौधरी, कॉ.अरुण कुमार मित्र, कॉ.रामलखन सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता कॉ. अनिल राय, कॉ. प्रमिला सहनी, कॉ. मो०यूसुफ़ के तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने किया। छात्र नेता सत्यम भारद्वाज ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू 2सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करते हुए भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री सह पूर्व विधायक कॉ अवधेश कुमार राय ने लाल झंडा के इतिहास पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि लाल झंडे की उत्पत्ति कितने संघर्षों और शहादतों के बल पर हुआ और दुनिया भर के मजदूरों को 08 घंटे काम करने का अधिकार मिला। आज भी इस अधिकार को बचाने के लिए हमारे साथी अपनी शहादत देकर इस क्रांतिकारी लाल झंडे की लाली को और भी सुर्ख कर रहे हैं। आज जब आप अपना 24वाँ अंचल सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं तो आपके सामने एक बड़ी चुनौती है अपनी विरासत को बचाने की। 

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू 3आज राज्य और केंद्र की सांप्रदायिक फासीवादी सरकार इस देश के संविधान को ख़त्म करने की दिशा में बढ़ रही है। जो संविधान हजारों शहादतों के बल पर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमें मिली, उसमें हमें समानता का अधिकार मिला, आज एनडीए सरकार इस समानता के अधिकार को भी मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण के नाम पर निर्वाचन आयोग के साथ गठजोड़ कर छीनने की साजिश कर रही है और गरीब- वंचित लोगों का नाम मतदाता सूची से काट रही है। आज आप संकल्प लीजिए कि किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं कटने देंगे और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू गठजोड़ को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू 4वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा बिहार राज्य परिषद सदस्य कॉ. सत्यनारायण महतो ने कहा कि हमारा इतिहास संघर्ष और शहादत का इतिहास रहा है। गरीबों-दलितों को उचित सम्मान दिलाने एवं उनके लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बेगूसराय जिले के 125 से अधिक क्रांतिकारी साथियों ने अपनी शहादत दी। आज उस इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है वर्तमान समय में केंद्र और राज्य की सरकार सभी सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण कर रही है। इसके खिलाफ हमें मजबूती से संघर्ष करने की जरूरत है। बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है हमारे पास यह अवसर है कि इस निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकें।

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू 5एआईएसएस के राष्ट्रीय सचिव कॉ अमीन हमजा ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा का निजीकरण कर रही है। नौजवानों से रोजगार का अवसर छीन रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लाकर शिक्षा का सांप्रदायीकरण कर रही है। ऐसे समय में सभी छात्रों-नौजवानों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। 

भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी बछवाड़ा का 24 वाँ सम्मेलन शुरू 6सम्मेलन को मनसूरचक के नेता कॉ.विंदेश्वरी महतो, ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान ने भी संबोधित किया। सम्मेलन के स्वागत समिति में रानी एक शाखा मंत्री प्रहलाद राय, रामनरेश चौधरी, सत्यम भारद्वाज,अजय राय एवं ओम कुमार थे।

सम्मेलन में आयोजित आम सभा में सैकड़ों लोग उपस्थित थे वहीं सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र में बछवाड़ा प्रखंड के सभी 18 पंचायतों से 160 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Share This Article