अभाविप बरौनी ईकाई ने स्वामी विवेकानंद जयंती अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन

दलसिंहसराय की टीम ने फाइनल कप पर जमाया कब्जा, बनी चैम्पियन। जयंती समारोह के अवसर पर नये पूराने अभाविप कार्यकर्ताओं का हुआ मिलन सह सम्मान समारोह का भी आयोजन। फुटबॉल टूर्नामेंट में बेगूसराय, बछवाड़ा, दलसिंहसराय एवं बरौनी की टीम ने लिया भाग।

0

दलसिंहसराय की टीम ने फाइनल कप पर जमाया कब्जा, बनी चैम्पियन। जयंती समारोह के अवसर पर नये पूराने अभाविप कार्यकर्ताओं का हुआ मिलन सह सम्मान समारोह का भी आयोजन। फुटबॉल टूर्नामेंट में बेगूसराय, बछवाड़ा, दलसिंहसराय एवं बरौनी की टीम ने लिया भाग।

डीएनबी भारत डेस्क 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बरौनी इकाई के द्वारा एपीएसएम कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद स्मृति में दो दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया। मैच का विधिवत  उद्घाटन एपीएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश कुमार,  हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार एवं एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

उदघाटन सत्र में दो मैच आयोजित हुआ। जिसमें पहला मैच बेगूसराय व बछवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें बेगूसराय की टीम ने बछवाड़ा को 4-2 से हराकर विजेता बनी एवं फाइनल में अपना जगह सुरक्षित किया। वहीं दूसरा मैच एपीएसएम कॉलेज बरौनी एवं दलसिंहसराय के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक मुकाबले में दलसिंहसराय की टीम ने एपीएसएम कॉलेज बरौनी की टीम को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Midlle News Content

दलसिंहसराय की टीम ने फाइनल कप पर जमाया कब्जा, बनी चैम्पियन।

वहीं गुरूवार को खेले गये फाइनल मैच में बेगूसराय और दलसिंहसराय की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया और मैच समाप्ति तक दोनों टीम कोई भी गोल करने में सफल नहीं हो सकी। जिसके बाद पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से बेहद रोमांचक फाइनल मैच का फैसला हुआ। जिसमें दोनों टीम को 5 -5 गोल करने का मौका दिया गया। जिसमें बेगूसराय 2 गोल करने में सफल रही जबकि दलसिंहसराय ने 3 पेनाल्टी सूट आउट गोल करने में सफल रही और दलसिंहसराय ने स्वामी विवेकानंद स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट पर 3-2 से कब्जा जमाया और विजेता बनी।

वहीं फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अभाविप संगठन मंत्री सुग्रीवजी, पार्षद दीपक मिश्रा, गोपाल कुमार, अजीत चौधरी एवं राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता टीम व उनके खिलाड़ियों को विजेता व उपविजेता कप ट्राफी से सम्मानित किया। इस मौके पर पूराने अभाविप कार्यकर्ताओं को भी बरौनी ईकाई के द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं संगठन मंत्री सुग्रीवजी ने पूराने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। और नये कार्यकर्ताओं को संगठन के अनुशासन और भविष्य के कार्य योजना के बारे में बताया।

बताते चलें कि अभाविप बरौनी ईकाई हर वर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाती है। मौके पर संजीव कुमार मुन्ना, अनिष पाठक, एबीवीपी सदस्य सीताराम कुमार, नगर मंत्री आनंद कुमार, नगर मंत्री जितेंद्र कुमार, कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार, अजय कुमार, विकास कुमार झा, प्रभाकर कुमार, नंदन सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता एवं खेलप्रेमी मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -