वीरपुर में दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज

DNB Bharat Desk

वीरपुर थाना में एक नव विवाहिता ने अपने पति, भैंसुर, ससुर, गोतनी व जाऊत के विरुद्ध मार पीट कर घर से बाहर निकल देने, तरह तरह से प्रताड़ित करने जैसी गंभीर आरोपों को लगाते हुए वीरपुर थाना में मामला दर्ज कराई है।

- Sponsored Ads-

थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नं 6 के निवासी राज किशोर साह पिता पशुपति सास,राम बाबू साह, पशुपति सास, रीता देवी, रोहित कुमार, सन्नी कुमार के विरुद्ध शादी के समय नगद पांच लाख रुपए और सोने चांदी के विभिन्न जेबरात सहित कपड़े,फर्नीचर आदि में 20 लाख रुपए से अधिक लिए जाने के वाद भी चार चक्के की गाड़ी मां बाप से मांग कर लाने से संबंधित दवाव बनाने।बार बार मार पीट कर घर से बाहर निकल देने। शादी के कुछ दिन बाद ही मेरे सामने अंजलि नाम की लड़की से अश्लील वीडियो काॅलींग बात चीत करने जैसी गंभीर आरोपों को लगाई है।

वीरपुर में दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज 2पीड़िता ने थाना को दिए आवेदन में यह भी बताई है कि मैं इस से पुर्व महिला थाना बेगूसराय में भी आवेदन दी थी।तब वहां के पदाधिकारी मेरे पति राज किशोर को समझा बुझाकर कर मुझे ठीक से रखने,मार पीट नहीं करने कि हिदायत देते हुए पीआर वांड पर छोड़ दिया था। पुनः कुछ दिन बाद मेरे साथ उक्त सभी लोग मीलकर जान से मार देने की नियत से गले में सारी का फंदा लगाकर मार पीट कर अधमरा कर घर के बाहर सरक पर फेंक दिया।

वीरपुर में दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, मामला दर्ज 3जिसकी सुचना मिलने पर मेरे परीजनों ने गंभीर हालत में वीरपुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया फिर वहां से सदर अस्पताल बेगूसराय मुझे रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई सुरु कर दिया गया है।

Share This Article