नालदा के मुन्ना डॉन को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली,घटना स्थल पर मौत
स्कूटी पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने मुन्ना डॉन को देखते ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मुन्ना कुमार जान बचाने को लेकर खेतों की तरफ भागा लेकिन अपराधियों से खेतों की तरफ भी खदेड़कर छह गोली मारी।
डीएनबी भारत डेस्क
नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के शेखोपुर गांव से आ रही है जहां अज्ञात अपराधियों ने मुन्ना डॉन को गोलियों से छलनी कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुन्ना डॉन अपने घर जा रहा था इसी दौरान स्कूटी पर सवार हथियार से लैस अपराधियों ने मुन्ना डॉन को देखते ही उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
मुन्ना कुमार जान बचाने को लेकर खेतों की तरफ भागा लेकिन अपराधियों से खेतों की तरफ भी खदेड़कर छह गोली मारी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि घटना किन कारणों से हुई है इस बात का अभी तक स्पष्ठ खुलासा नहीं हो पाया है। ग्रामीणों के अनुसार मुन्ना डॉन की हत्या जमीन के विवाद को लेकर की गई है ।
वही घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। फिलहाल घटनास्थल पर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी दीपनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल पहुंचकर घटना की जांच की। इस दौरान मौके पर से पांच खोखा पुलिस ने बरामद किया हालांकि पुलिस मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से बचते नजर आई।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा