भगवानपुर प्रखंड के दहिया गांव में रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से 175 मरीजों की हुई निःशुल्क मधुमेह जांच

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

बेगूसराय जिले के भगवानपुर में शिक्षाविद सारंगधर सिंह की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से शुक्रवार को दहिया गांव में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 175 से अधिक मरीजों की निःशुल्क मधुमेह जांच की गई।

टेक्नोलॉजिस्ट साकेत कुमार  ने कहा कि मधुमेह की लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया है।अनियमित दिनचर्या और खानपान के कारण मधुमेह की बीमारी बढ़ रही है।लोगो में जानकारी के अभाव में यह दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है। इसकी नियमित समय पर जांच जरूरी है।मधुमेह से ग्रस्त मरीज मैदा से बने हुए उत्पाद को नही खाए। सादा भोजन, टहलना और नियमित रूप से चेकअप कराने से इस पर नियंत्रण संभव हो सकेगा।

भगवानपुर प्रखंड के दहिया गांव में रिलायबल पैथो डाइग्नोस्टिक्स की ओर से 175 मरीजों की हुई निःशुल्क मधुमेह जांच 2मधुमेह के रोगी ज्यादा समय तक भूखे नही रहे।दिन में 3से 4 बार हल्का भोजन लेते रहे।दिनचर्या और खानपान को नियमित करने से मधुमेह पर अंकुश लगाया जाएगा।मौके पर पूर्व पंसस आदित्य कांत शर्मा, विनोद कुमार, नवीन कुमार, शिलबंत  सिंह, विवेक कुमार, ब्रजेश कुमार,उत्पल वत्स, कुमार उज्ज्वल,गौरव कुमार,राजन कुमार, शिव शंकर सिंह, अरुण सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article