प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने केशावे एवं हरपूर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का किया गया उद्घाटन
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सभी न्यूनतम स्वास्थ्य केन्द्र,स्वास्थ्य उपकेन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सौ फीसदी टिकाकरण का आच्छादन हो इसके लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरौनी द्वारा कई प्रमुख क़दम उठाए गए हैं। जिसमें शुक्रवार को दो स्वास्थ्य उपकेन्द्र क्रमशः केशावे एवं हरपूर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन अपने कर कमलों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से लालफीता काटकर किया।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार ने बताया कि बरौनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से दो स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने इसके उद्देश्यों पर बल देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण अभियान में लक्ष्य के अनुरुप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निर्देश दिया है। वर्तमान में माह के प्रथम बुधवार को स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर तथा अन्य सोमवार एवं बुधवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य उपकेन्द्र के क्षेत्र अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण अभियान चलाया जाता है। इन सभी 4 इम्यूनाइजेशन कॉर्नर पर सप्ताह के सभी कार्य दिवस में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
जिससे क्षेत्र और का सौ का फीसदी टिकाकरण सम्भवतः हो जाएगा। जिसके लिए संबंधित सभी कर्मियों तथा प्रसार कर्मियों को सहयोग करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरौनी डा संतोष कुमार झा द्वारा दिया गया है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संतोष कुमार झा, बीएचएम संजय कुमार, बीएमसी युनीसेफ सुधीर कुमार,सीएचओ पंकज कुमार, राकेश कुमार, एएनएम सुनीता कुमारी,मणी कुमारी, कोमल कुमारी, माधवी कुमारी, मीरा कुमारी, वीणा कुमारी, आशा फेसलीटेटर आभा सिन्हा, मणी कुमारी, आशा कार्यकर्ता सुशीला कुमारी, पवन कुमारी,माला कुमारी, जानकी देवी,पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, कुरीयर अमन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट