कनीय अभियंता पंकज शर्मा ने दर्ज कराया मामला; 77 हजार से अधिक का जुर्माना
डीएनबी भारत डेस्क
- Sponsored Ads-

वीरपुर विधुत आपुर्ति प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता पंकज कुमार शर्मा ने वीरपुर थाना में आवेदन देते हुए चार लोगों के विरुद्ध विधुत चोरी करने से संबंधित मामले को दर्ज कराया है।
थाना को दिए आवेदन में गोविंद पासवान के विरुद्ध 13 हजार 674 रुपए।जबाहर कुमार के विरुद्ध 13 हजार 683 रुपए।लखन पासवान के विरुद्ध 28 हजार 103 रुपए। पिंकी देवी के विरुद्ध 21 हजार 918 रुपए की चोरी करने से संबंधित मामला दर्ज कराया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे कि कारवाई सुरु कर दिया गया है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट