समस्तीपुर: यात्री का बैग छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने दबोचा, जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का बैग लेकर फरार हो रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने शहर के  भोला टॉकीज के समीप से धर दबोचा जबकि उसका एक साथी  फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।

- Sponsored Ads-

बताया जाता है कि पुलिस के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग उसे थाना ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में पीड़ित यात्री जगदीशपुर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वो और उसका एक साथी रोहतक से अवध असम ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे और पैदल ही ऑटो पकड़ने जा रहे थे तभी दो चोर उसका बैग लेकर फरार होने लगा।

समस्तीपुर: यात्री का बैग छीनकर भाग रहे चोर को लोगों ने दबोचा, जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंपा 2जिसका हम लोगों ने पीछा किया और स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया लेकिन इसका एक साथी बैग समेत फरार होने में सफल हो गया। हालांकि पकड़े गए चोर की पहचान नहीं हो सका है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

Share This Article