पीड़ित ने पीछा कर चोर को पकड़ा, पुलिस के देरी से पहुँचने पर खुद थाना लेकर पहुंचे लोग
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से यात्री का बैग लेकर फरार हो रहे एक चोर को स्थानीय लोगों ने शहर के भोला टॉकीज के समीप से धर दबोचा जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल हो गया। पकड़े गए चोर की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी।

बताया जाता है कि पुलिस के नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग उसे थाना ले गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।इस संबंध में पीड़ित यात्री जगदीशपुर निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वो और उसका एक साथी रोहतक से अवध असम ट्रेन से समस्तीपुर स्टेशन पर उतरे और पैदल ही ऑटो पकड़ने जा रहे थे तभी दो चोर उसका बैग लेकर फरार होने लगा।
जिसका हम लोगों ने पीछा किया और स्थानीय लोगों की मदद से एक चोर को पकड़ लिया लेकिन इसका एक साथी बैग समेत फरार होने में सफल हो गया। हालांकि पकड़े गए चोर की पहचान नहीं हो सका है। पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट