जीविका दीदी ने रोजगार योजना में नाम जोड़ने के नाम पर एक महिला से ली 5 हज़ार रुपए की घूस, नाम नहीं जुड़ने पर महिला ने पैसा वापस मांगा तो किया बेरहमी से पीटाई

DNB Bharat Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रहे हैं। सरकार जीविका के माध्यम से महिलाओं को 10-10 हज़ार रुपए देकर रोजगार से जोड़ने का दावा करती है।लेकिन बेगूसराय से जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसने इस योजना की सच्चाई पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के बेगमसराय की ये पूरी घटना है। यहां झमटिया गांव की रहने वाली पम्मी कुमारी से जीविका दीदी ने रोजगार से जोड़ने के नाम पर 5 हज़ार रुपए की घूस ले ली। लेकिन नाम जुड़ने के बजाय महिला को बेरहमी से पीटा गया। इस पिटाई से आहत महिला ने ट्रक के सामने खुदकर अपना जान देने लगी। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों ने उसे महिला को किसी तरह जान बचाई। और घायल अवस्था में से इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। 

जीविका दीदी ने रोजगार योजना में नाम जोड़ने के नाम पर एक महिला से ली 5 हज़ार रुपए की घूस, नाम नहीं जुड़ने पर महिला ने पैसा वापस मांगा तो किया बेरहमी से पीटाई 2घायल महिला के पति रामप्रवेश कुमार ने बताया है कि मेरी पत्नी ने कर्ज लेकर 5 हज़ार जीविका में नाम चुराने के लिए दिए थे लेकिन नाम नहीं जोड़ा गया। जब वो अपना रुपया मांगने गई तो उस जीविका दीदी ने इतना मारा कि अधमरी कर दी गई। इस पिटाई से आहत महिला ने सदमे में ट्रक के सामने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला की हालत नाज़ुक बनी हुई है।बड़ा सवाल यही है कि क्या सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को जमीनी स्तर पर सही तरीके से लागू किया जा रहा है।

जीविका दीदी ने रोजगार योजना में नाम जोड़ने के नाम पर एक महिला से ली 5 हज़ार रुपए की घूस, नाम नहीं जुड़ने पर महिला ने पैसा वापस मांगा तो किया बेरहमी से पीटाई 3जीविका के नाम पर एक महिला से 5 हज़ार रुपए घूस ली गई। पैसा देने के बावजूद भी उसका नाम रोजगार योजना में नहीं जोड़ा गया। जब महिला ने पैसा वापस मांगा, तो जीविका दीदी गुंडागर्दी पर उतर आई और महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। फिलहाल महिला की हालत नाज़ुक बनी हुई है। “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर चल रही योजनाओं में इस तरह की धांधली और गुंडागर्दी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

जीविका दीदी ने रोजगार योजना में नाम जोड़ने के नाम पर एक महिला से ली 5 हज़ार रुपए की घूस, नाम नहीं जुड़ने पर महिला ने पैसा वापस मांगा तो किया बेरहमी से पीटाई 4सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सरकार की योजनाओं का लाभ वास्तव में ज़रूरतमंद महिलाओं तक पहुंच रहा है, या फिर बीच के बिचौलियों के कारण ये योजनाएं भ्रष्टाचार का शिकार हो रही हैं। घूसखोरी, मारपीट और आत्महत्या की कोशिश,या फिर बिचौलियों और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं ये योजनाएं।

Share This Article